Bihar & Jharkhand, State

गया एयरपोर्ट से हज का सफर देश के अन्य एयरपोर्ट से काफी ज्यादा, 285 ने ही किया एयरपोर्ट का चयन

मुजफ्फरपुर
हज का सफर एक बार फिर बिहार में सबसे महंगा रहा। गया एयरपोर्ट से हज का सफर देश के अन्य एयरपोर्ट से काफी ज्यादा रहा। महंगा सफर समेत कई कारणों से बिहार के अधिकतर हज यात्रियों ने गया एयरपोर्ट से सफर की शुरुआत नहीं की। गया एयरपोर्ट से बदले अधिकतर ने दूसरे राज्यों को प्राथमिकता दी। गया एयरपोर्ट से करीब 285 ने ही सफर शुरू किया, जबकि अधिकतर ने कोलकाता को प्राथमिकता दी। जानकारी के अनुसार, बिहार से इस बार 2383 लोग हज का फर्ज अदा करने अरब रवाना हुए। इसमें पुरुषों की संख्या 1378 एवं महिलाओं की संख्या एक हजार पांच है।

देश में सबसे महंगा सफर गया एयरपोर्ट से होने की वजह से मात्र 285 हज यात्रियों ने इसका चयन किया। कोलकाता से करीब 1100, मुंबई से 525, दिल्ली से 490 एवं शेष ने अन्य एयरपोर्ट का चयन किया। चंदवारा जेल चौक निवासी आफताब आलम ने कहा कि उनके भाई मो. सरफराज आलम समेत जिले के कई लोग दिल्ली एयरपोर्ट से हज को रवाना हुए। गया एयरपोर्ट से सफर सबसे महंगा है। शिक्षक अतिया नाहिद भाई फैजान अहमद एवं भाभी जरीन फातिमा के साथ हज के लिए रवाना होगी। उन्होंने बेंगलुरु का चयन किया।

जमाअते इस्लामी हिंद के स्टेट एडवाइजरी कौंसिल के सदस्य एवं स्थानीय अमीर डा. महमूदुल हसन ने कहा कि हज यात्री सुविधा के अनुसार एयरपोर्ट का चयन करते हैं। गया एयरपोर्ट से सफर सबसे महंगा होता है, इसलिए हज यात्री अन्य राज्यों का रूख करते हैं। जिला खादीमुल हुज्जाज के अध्यक्ष हाजी मजहरुल बारी पप्पू ने कहा कि हर वर्ष गया एयरपोर्ट से सफर देश में सबसे महंगा होता है। इसकी वजह से हज यात्रियों का रुझान कम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *