State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मैकफेयर इण्टरनेशनल में पधारे प्रतिभागी छात्रों ने दिया विश्व एकता का सन्देश

मैकफेयर इण्टरनेशनल में पधारे प्रतिभागी छात्रों ने दिया विश्व एकता का सन्देश

TIL Desk लखनऊ:👉सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता “मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024” में प्रतिभाग हेतु भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे बाल वैज्ञानिकों ने आज यहाँ आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में एक स्वर से कहा कि विश्वव्यापी सोच व वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर ही ‘विश्व एकता’ का सपना साकार किया जा सकता है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन बाल वैज्ञानिकों ने कहा कि वे केवल विज्ञान, कम्प्यूटर व गणित विषयों में ही अपनी सर्वोच्चता सिद्ध करने के लिये ही नही आये हैं वरन् सम्पूर्ण समाज में प्यार, अमन-चैन और विश्व एकता का सन्देश लेकर आये हैं। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा चार दिवसीय मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024 (अन्तर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता) का आयोजन दिनांक 6 से 9 सितम्बर, 2024 (कुल 4 दिन) तक सीएमएस कानपुर रोड के ‘वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में “मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024” की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने दी।

मैकफेयर इण्टरनेशनल 2024 की प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए डा. त्रिपाठी ने बताया कि मैकफेयर इण्टरनेशनल के माध्यम से हमारा प्रयास छात्रों को गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नालॉजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस का उच्चस्तरीय ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करना है। प्रत्येक प्रतियोगिता एक चुनौती की तरह है जो न सिर्फ छात्रों का मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है अपितु उनमें चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने की हौसला अफजाई भी करती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैकफेयर इण्टरनेशनल में प्रतिभागी छात्र ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन करने के साथ ही एक-दूसरे की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू होंगे।

डा. त्रिपाठी ने बताया कि देश-विदेश के प्रतिभागियों के लिए साइन्स ड्रामा, डिबेट, साइन्स विचज, पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन, मॉडल यूनाइटेड नेशन्स, साइन्टिस्ट कैरेक्टर स्पीक, ओलम्पियाड्स, स्पीच, मैथमेटिक्स क्विज, जिंगल्स एवं प्रोजेक्ट ऑन वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन आदि रोचक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। ये प्रतियोगिताएं जूनियर एवं सीनियर वर्गों में आयोजित की जायेंगी।

इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबंधक प्रोफेसर गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा विश्व परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराया जाना चाहिए। मैकफेयर इण्टरनेशनल छात्रों की प्रतिभा को निखारने-संवारने का अवसर उपलब्ध कराता है साथ ही साथ विश्व एकता का संदेश सारी दुनिया में फैलाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों के विश्व एकता व विश्व शान्ति के संकल्प को और अधिक दृढ़ बनायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *