Punjab & Haryana, State

हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही, पीड़िता ने उठाया ये कदम

हरियाणा
हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। बडौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ पुलिस थाना कसौली में दर्ज दुष्कर्म मामले में साक्ष्यों के अभाव के चलते कसौली कोर्ट द्वारा कैंसलेशन रिपोर्ट (सीआर) के बाद बंद किए गए मामले को अब शिकायतकर्ता ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी है।

ऑफिस रिपोर्ट के बाद उसे लेकर समन जारी होंगे। शिकायतकर्ता के वकील ने इस बाबत याचिका दायर की है। कानून विशेषज्ञों की माने तो कैंसलेशन रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान या तो उसको रद किया जा सकता है या फिर आगे सुनवाई चल सकती है।

2023 का है मामला
गौरतलब है कि दिल्ली निवासी एक महिला ने बीते वर्ष दिसंबर माह में पुलिस थाना कसौली में शिकायत दी थी कि कसौली के एक होटल में जुलाई, 2023 में मोहन लाल बडौली व राॅकी मित्तल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। महिला के साथ ले जाकर होटल में छानबीन की गई। उसे मेडिकल के लिए ले जाया गया, लेकिन उसने मेडिकल करवाने से मना कर दिया था। उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों से हरियाणा जाकर पूछताछ भी की थी। हालांकि, पुलिस इस मामले को शुरू से ही कमजोर बता रही थी। डेढ़ वर्ष पहले के मामले में पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *