Punjab & Haryana, State

स्कूल की मिनी बस का टायर फटने की वजह से बेकाबू हुई बस डिवाइडर टकराई, 5 बच्चे व 10 अध्यापक घायल

जींद
नगरां गांव के समीप दोपहर बाद एक स्कूल की मिनी बस का टायर फटने की वजह से बेकाबू हुई बस डिवाइडर से जा टकराई, जिसकी वजह से 5 बच्चों और 10 टीचरों को चोटें आई हैं। मिनी बस का ड्राइवर भी इस हादसे में जख्मी हुए हैं। घायलों में से 2 बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार नगरी गांव के एक प्लेवे स्कूल की मिनी बस दोपहर के समय बच्चों और स्कूल स्टाफ को बैठाकर गांव से जींद की तरफ आ रही थी। मिनी बस में करीब 17 बच्चे और स्टाफ सदस्य बैठे थे। नगरी गांव से निकलते ही धमाके क साथ मिनी बस का टायर फट गया। जिसकी वजह से स्कूल बस बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसकी वजह से स्कूल बस के आगे का शीशा टूट गया। इस हादसे की वजह से मिनी बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे को देखकर

आस-पास के लोग बचाव के लिए दौड़े और बस के अंदर बैठे बच्चों और स्टाफ टीचर्स को मिनी बस से बाहर निकाला। यस का शीशा टूटकर कई बच्चों के सिर, मुंह पर जा लगा। जिसकी वजह से बच्चों को गम्भीर चोटें आईं। बच्चों के साथ ही कई टीचर्स को भी गम्भीर बोटें लगी हैं। उक्त सभी घायलों को इलाज के लिए नगूरों की सी.एच.सी. में ले जाया गया। लेकिन सी.एच.सी. में स्टाफ की कमी के चलते सही से इलाज नहीं हो पाया तो मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन के सदस्य सभी घायलों को इलाज के लिए जींद के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर घायलों का इलाज करवाया गया।

शाम तक घायल टीचर्स और कुछ बच्चों को छु‌ट्टी मिल गई, जबकि 3 बच्चों को ज्यादा चोटें लगने के कारण दाखिल किया गया है। अभी तक अभिभावकों की तरफ से स्कूल प्रबंधन या ड्राइवर के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *