State, Uttar Pradesh

प्रयागराज के महाकुंभ में अदाणी समूह की सेवा को मिला संतों का आशीर्वाद, दिखा समाज के प्रति समर्पण

महाकुंभ नगर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ में अदाणी समूह द्वारा किए गए सेवा कार्यों की संतों ने सराहना की है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद तथा अन्य प्रमुख संतों ने गौतम अदाणी द्वारा इस्कॉन के सहयोग से चलाए जा रहे महाप्रसाद वितरण की प्रशंसा करते हुए इसे सबसे बड़ी सेवा बताया है। इस सेवा कार्य ने अदाणी समूह के समाज के प्रति समर्पण भाव को भी उजागर किया है। उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह द्वारा इस्कॉन के सहयोग से मेला क्षेत्र में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है, जिससे लाखों श्रद्धालु तृप्त हो रहे हैं। इसके साथ ही, गीता प्रेस के सहयोग से घर-घर आरती संग्रह और गोल्फ कार्ट सेवा से भी श्रद्धालुओं को सहूलियत मिल रही है।

अदाणी समूह की यह सेवा महाकुंभ की गरिमा और महत्व को और भी बढ़ा रही है। संतों ने इस्कॉन के सहयोग से चलाए जा रहे महाप्रसाद वितरण पर अपनी राय साझा करते हुए कहा है कि अदाणी समूह द्वारा इस महाकुंभ में की जाने वाली महाप्रसाद सेवा, सबसे बड़ी सेवा है। लाखों लोगों के लिए दिन-रात भोजन की सेवा निस्संदेह प्रशंसनीय है। इस महाप्रसाद से लाखों लोग संतुष्ट हुए हैं। श्री श्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य कैलाशानंद महराज ने भी इन कार्यों की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया है। उन्होंने कहा, "अदाणी समूह द्वारा इस महाकुंभ में दी जा रही सेवा अनुकरणीय है, और यह समाज के प्रति उनके समर्पण का स्पष्ट उदाहरण है।"

अदाणी समूह और इस्कॉन मिलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं। इस महाप्रसाद को मेला क्षेत्र में स्थित इस्कॉन की तीन रसोइयों में तैयार किया जा रहा है और इसे 40 से भी ज्यादा स्थानों पर वितरित किया जा रहा है। यह सेवा महाकुंभ मेला समाप्त होने तक जारी रहेगी।

इसके अलावा, गीता प्रेस के सहयोग से मुफ्त एक करोड़ आरती संग्रह घर-घर पहुंचाए गए हैं, और मेला क्षेत्र में गोल्फ कार्ट की सेवा से श्रद्धालुओं को स्नान में सहूलियत मिली है। अदाणी समूह का यह योगदान महाकुंभ की गरिमा को और बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *