नई दिल्ली
राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान, अजमेर की ओर से इंटरमीडिएट (12th) रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी गई है। RBSE के सोशल मीडिया X अकाउंट पर दी गई डिटेल के मुताबिक RBSE 12th Result 25 मई से लेकर 28 मई के बीच जारी किया जायेगा।
10वीं कक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक 12th क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा। रिजल्ट के लिए संभवित तारीख 26 से लेकर 31 मई 2025 है। ऑफिशियल डेट एवं समय की डिटेल जल्द ही बोर्ड की ओर से साझा की जाएगी।
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट होगी जारी
दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। इंटरमीडिएट की टॉपर्स लिस्ट स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस) वाइज अलग-अलग जारी की जाएगी। जो भी छात्र-छात्राएं बोर्ड एग्जाम में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री एवं बोर्ड अध्यक्ष की उपस्थिति में जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in एक्टिव हो जायेगा। छात्र इसमें से किसी भी साइट का प्रयोग करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे और रिजल्ट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकेंगे। नतीजे चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा।
नतीजे चेक करने की स्टेप्स
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आपको सबसे पहले वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
इसके बाद मार्कशीट की प्रति स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
फेल स्टूडेंट्स पास होने के लिए करें ये काम
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ऐसे में अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है तो वे नतीजे जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर इसी साल परीक्षा पास कर सकेंगे और अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।