Bihar & Jharkhand, State

युवक ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दिया तीन तलाक, हुई F.I.R

पटना/ (अररिया)

प्रखंड क्षेत्र के फरसाडांगी गांव के एक युवक द्वारा दहेज स्वरूप बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मैसेज कर तीन तलाक दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित पत्नी गुलफशा द्वारा पलासी थाना में पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराई गई है। जिसमें पति मु राजा, ससुर मूसा व सास शबनम को आरोपित किया गया है। घटना 29 मार्च की बताई गई है।

पीड़िता ने क्या कहा?
दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि वह बरहट गांव के मुश्ताक की पुत्री हूं। उसकी शादी बीते 15 नवम्बर 24 को मुस्लिम रीति रिवाज से फरसाडांगी गांव के मूसा के पुत्र मु राजा से हुई थी। शादी के समय दहेज स्वरूप नकदी दो लाख रुपये भी दिए गए थे। मेरी रुखसती (विदाई) भी नहीं हुई थी। मेरी रुखसती ईद के बाद करने पर सहमति हुई थी। तत्पश्चात मेरी पति से मोबाइल पर बातचीत होती थी।

'मेरे माता-पिता की गरीबी…'
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद फरवरी 25 में रमजान शुरू होने से पूर्व पति द्वारा दहेज स्वरूप बुलेट बाइक की मांग की जाने लगी। मेरे द्वारा माता-पिता की गरीबी का हवाला देते हुए बुलेट देने से असमर्थता व्यक्त करने पर उनका व्यवहार अपमानजनक व हिंसात्मक हो गया। तत्पश्चात फोन व मैसेज के माध्यम से भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस क्रम में बीते 29 मार्च 25 को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक ही बार में तीन तलाक लिखकर वैवाहिक संबंध समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस मामले को लेकर पंचायती भी हुई। जिसमें मेरे पति ने तीन तलाक देने की बात स्वीकार की। मेरे सास ससुर द्वारा अपने पुत्र के इस कृत्य को जायज ठहराया गया। इस दौरान लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। साथ ही गलत नीयत से मेरा फोटो वायरल करने व आत्महत्या के लिए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उकसाने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *