मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर शहर में एक बड़ी चोरी हुई है। कुछ अज्ञात चोरों ने एक NRI के घर समेत चार घरों में चोरी की। चोरी के वक्त एक महिला जाग गई और चोरों से लड़ाई की कोशिश की। चोरों की इस बेखौफ हरकत से पूरे मोहल्ले में डर फैल गया है। चोरी की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। लेकिन एक साथ कई घरों में चोरी होने से लोगों ने पुलिस की रात की गश्त पर सवाल उठाए हैं। यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के साकेतपुरी इलाके की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की तहकीकात कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र के साकेतपुरी इलाके में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मकान मालिक शैलेश कुमार सिंह के NRI किरायेदार के घर में चोरों ने घुसकर चोरी की। NRI जयप्रकाश सिंह जो साउथ अफ्रीका के केपटाउन में काम करते हैं, छुट्टी पर घर आए थे। वे करीब 400 डॉलर भी अपने साथ लाए थे, जिसे उन्हें एयरपोर्ट पर एक्सचेंज कराना था। एक रात जब सभी खाना खाने के बाद सो गए, तब चोरों ने कमरे के पीछे लगी ग्रील वाली खिड़की को काटकर घर में घुस गए। उन्होंने चोरी छुपकर करने के लिए कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। चोरों ने करीब पांच लाख रुपए की जेवरात चुरा ली।
चोरों ने जयप्रकाश सिंह के बैग में रखे पासपोर्ट से डॉलर निकाल लिया और पासपोर्ट वहीं छोड़कर भाग गए। यहां बताना जरूरी है कि इसी मकान में साल 2023 में भी चोरी हुई थी, लेकिन तब भी चोर पकड़े नहीं गए। इसके अलावा, चोरों ने एक और मकान, पी के सिंह के घर में भी चोरी करने की कोशिश की, लेकिन वहां चोरी नहीं कर सके। वहीं, जे पी सिंह के घर भी चोर घुसे और चोरी की। चोरी की आवाज सुनकर एक महिला जाग गई और चोरों से बहस हो गई। डर के कारण चोर वहां से भाग गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
सदर थाना के एसएचओ अश्मित कुमार ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ चोर घर में घुसकर चोरी कर गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर जाकर पीड़ित से बात की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। चोरों ने घर के पीछे लगी खिड़की की ग्रील काटकर अंदर प्रवेश किया था। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।