हरियाणा
हरियाणा के वाहन चालकों के लिए राहत की खबर आई है। बताया जा रहा है कि हिसार से रोहतक 90 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाइवे की मरम्मत की जाएगी। इस हाईवे पर तारकोल की लेयर बिछाने और गड्ढों को भरने का काम किया जाएगा। इसकी लागत करीब 175 करोड़ रुपये आएगी। साथ ही हांसी शहर के बाहर बने 9km लंबे बाईपास रोड का भी काम किया जाएगा।
2 महीने के अंदर पूरा होगा काम
बता दें हिसार से रोहतक फोरलेन हाइवे के मरम्मत कार्य के लिए NHAI ने टेंडर निकाला है। टेंडर लेने वाली कंपनी को दो महीने के भीतर इस कार्य को पूरा करना होगा। हिसार से रोहतक के बीच हाईवे कई जगहों पर टूट चुका है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।