Delhi-NCR, State

गर्मी से राहत की बारिश इस बार आफत बनकर आई, धूल भरी आंधी से उड़ानें बेहाल, 100 फ्लाइट्स लेट, 40 डायवर्ट

नई दिल्ली
गर्मी से राहत की बारिश इस बार आफत बनकर आई। शुक्रवार सुबह दिल्ली-NCR में अचानक मौसम ने ऐसा करवट ली कि राजधानी की रफ्तार ही थम गई। तेज़ धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने न केवल जनजीवन को प्रभावित किया बल्कि हवाई सेवाएं भी बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गईं। 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने शहर में हलचल मचा दी। वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई है।

उड़ानों पर असर: 100 फ्लाइट्स लेट, 40 डायवर्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज का दिन मुश्किलों से भरा रहा। मौसम की मार से करीब 100 फ्लाइट्स में देरी हुई है, जबकि 40 से ज्यादा उड़ानों को दूसरे शहरों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इंडिगो की इस्तांबुल से दिल्ली आ रही फ्लाइट 6E-12 को खराब मौसम के चलते अहमदाबाद भेजना पड़ा। एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे फ्लाइट की स्थिति की पुष्टि किए बिना एयरपोर्ट की ओर न बढ़ें।

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन की स्थिति
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, मौसम खराब होने के कारण रनवे संचालन में बाधा आई है, लेकिन ज़मीन पर मौजूद टीमें स्थिति को संभालने में जुटी हैं। सभी एयरलाइंस यात्रियों को वास्तविक समय की जानकारी दे रही हैं ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी न हो।

राजधानी की सड़कें बनीं तालाब
भारी बारिश से दिल्ली की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। खानपुर, द्वारका, डीएनडी, मोती बाग, मिंटो ब्रिज, और लोधी रोड जैसे क्षेत्रों में जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। अंडरपासों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन रुक गए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जलभराव वाले मार्गों से बचें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।

तेज हवाओं का रिकॉर्ड
सुबह 5:30 से 5:50 के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं दर्ज की गईं। प्रगति मैदान में सबसे अधिक 78 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके अलावा लोधी रोड, पिटमपुरा, नजफगढ़, IGNOU और पालम में भी 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ झोंके रिकॉर्ड किए गए।

क्या कहता है मौसम विभाग?
IMD के अनुसार 1 मई से 7 मई के बीच दिल्ली-NCR में एक-दो दिन के अंतराल पर आंधी और बारिश की संभावना बनी रहेगी। 5 और 6 मई को शाम के वक्त फिर से गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *