बूंदी
शहर के मीरा गेट इलाके में 22 मई को हुए जानलेवा हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हमले में चाकू, डंडे और पाइप का इस्तेमाल करते हुए जीजा-साले को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मार मीणा ने बताया कि कोतवाली थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पीड़ित अमित शर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 मई की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपने जीजा दीपक गौड़ के साथ मीरा गेट गया था। वहां गोविंदा सुमन, निवासी कोटा अपने दो साथियों के साथ आया और दीपक गौड़ को पहचानते ही तीनों ने मिलकर उस पर पाइप-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। दीपक के सिर पर चाकू से कई वार किए गए। जब अमित ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला किया और सिर के नीचे, कान के पास चाकू से वार किया। अमित ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि गोविंदा सुमन पहले उसकी बहन को ब्लैकमेल करता रहा है, जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान और भयभीत था।
घटना के बाद गोविंदा सुमन को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया था और हमले के दौरान उसे भी चोटें आई थीं। इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। फरार दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस टीम ने कोटा से दबोच लिया है।
कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, चाकू, डंडे और सरिया आदि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।