TIL Desk Lucknow/ मर्क शार्प एंड डोह्मे (यूनाईटेड स्टेट्स एवं कैनेडा में मर्क एंड कंपनी, इंक. के रूप में मशहूर) की पूर्ण अधिगृहीत अनुषंगी, एमएसडी फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और स्माईल फाउंडेशन ने आज बलरामपुर, चंदौली और वाराणसी, उत्तर प्रदेश में तीन स्माईल ऑन व्हील्स मोबाईल हैल्थकेयर यूनिट्स लॉन्च करने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, श्री ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ में मोबाईल हैल्थकेयर यूनिट्स का उद्घाटन किया। स्माईल ऑन व्हील्स एक राष्ट्रीय स्तर का हैल्थकेयर प्रोग्राम है, जो वंचित बच्चों और महिलाओं को सेवाएं देने पर केंद्रित है। इस साझेदारी के तहत एमएसडी फार्मास्युटिकल्स द्वारा तीन स्माईल ऑन व्हील्स मोबाईल मेडिकल यूनिट्स को फंड दिया जाएगा, जो भारत में इसके सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में और आस-पास रहने वाले वंचित नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी।
श्री ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहा, ‘‘मुझे इन मोबाईल मेडिकल यूनिट्स का उद्घाटन करने की अपार खुशी है, जो उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाएंगी।’’ उन्होंने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में सुधार करने के लिए तत्पर है और इस तरह के प्रयास सराहना के योग्य हैं।’’ श्री रेहान ए. खान, मैनेजिंग डायरेक्टर, एमएसडी फार्मास्युटिकल्स, इंडिया रीज़न ने कहा, ‘‘एमएसडी में हम भारत में गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाकर लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए तत्पर हैं। हम अपने देश में मेडिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थायी साझेदारियों का निर्माण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ‘स्माईल ऑन व्हील्स’ मोबाईल मेडिकल यूनिट्स लॉन्च करने के लिए स्माईल फाउंडेशन के साथ हमारी साझेदारी से देश के सबसे दूरदराज के इलाकों में हैल्थ केयर डिलीवरी के लिए क्षमता निर्माण करने में मदद मिलेगी।’’
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में 10 लाख लोगों की स्वास्थ्य की प्राथमिक जरूरतों को पूरा करना है। प्राथमिक केयर की सेवाएं विकसित तकनीक द्वारा लोगों के द्वार पर जाकर प्रदान की जाएंगी, जिससे गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर भार कम होगा। स्माईल फाउंडेशन के एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, विक्रम सिंह वर्मा ने कहा, ‘‘हमें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं जरूरतमंद और वंचित लोगों तक पहुंचाने में सक्षम बनने की खुशी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम स्माईल्स ऑन व्हील्स अभियान में सहयोग करने के लिए एमएसडी फार्मास्युटिकल्स के आभारी हैं और हम समुदाय को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्साहित हैं।’’
स्माईल ऑन व्हील्स प्रोग्राम हर सुविधा से युक्त मेडिकल मोबाईल यूनिट के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, और दवाईयां गांवों और वंचित समुदायों को भेजता है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता उन तक भी पहुंच सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं वंचित और सुविधाओं की कमी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के पास तक पहुंच सकें। स्माईल ऑन व्हील्स भारत में हर साल 1.5 मिलियन से ज्यादा बच्चों और परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी यहाँ पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी
ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल