सीवान
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। इसी क्रम में सीवान में भी लोगों ने जश्न मनाया और सेना के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान एक मासूम बच्ची की मनमोहक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह हाथों में सेना के समर्थन में एक पोस्टर लिए यात्रा में शामिल दिख रही है। इस तस्वीर की अब खूब चर्चा हो रही है।
यह तिरंगा यात्रा शहर के डीएवी मोड़ से शुरू होकर दरबार रोड होते हुए जेपी चौक तक पहुंची। इसमें भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रही युवतियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्थानीय लोगों ने सेना की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अब भारत बदल चुका है और जो देश को आंख दिखाएगा, उसे करारा जवाब मिलेगा। लोगों का कहना है कि अगर युद्ध जैसी स्थिति आई तो देश का हर नागरिक सीमा पर खड़ा नजर आएगा।
यात्रा में शामिल महिलाओं ने कहा कि सुहागिन महिलाओं की पहचान उनका सिंदूर होता है और जब आतंकवादियों ने उस पर हमला किया, तो सेना ने उसका माकूल जवाब दिया। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब देना जानते हैं और भारत की ओर आंख उठाने वालों को अब ऐसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा।