Madhya Pradesh, State

शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, कार ने बाइक काे मारी टक्कर, पिता-पुत्र सहित परिवार के 4 लोगों की मौत

शिवपुरी
रन्नाैद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा पेट्राेल पंप के सामने तेज रफ्तार कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र सहित परिवार के 4 लाेगाें की माैत हाे गई है। मृतकाें में दाे बच्चियां भी शामिल हैं। घटना के बाद कार सवार गाड़ी काे वहीं छाेड़कर भाग गए। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शवाें काे पीएम के लिए पहुंचाया। कार काे जब्त करके थाने में रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक मृतक पक्ष के लाेग नहीं पहुंचे हैं।
 
कार सवाल गाड़ी छोड़कर फरार
शनिवार दाेपहर रन्नाैद निवासी संजय राजपूत की कार ने खरैह की तरफ से आ रही बाइक काे टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पिता किशनलाल आदिवासी (57), पुत्र बंटी उर्फ सियानंद आदिवासी (30), पूनम पिता सियानंद आदिवासी (6), सलाेनी पिता सियानंद आदिवासी (4) सभी निवासी खाेराना की माैके पर ही माैत हाे गई। हादसा के बाद लाेगाें की भीड़ जमा हाेते देख कार सवार लाेग गाड़ी काे छाेड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर रन्नाैद थाना प्रभारी अरविंद चाैहान माैके पर पहुंचे और शवाें काे उठाकर पीएम के लिए पहुंचाया। कार काे जब्त कर लिया है।

विवाह आयाेजन में शामिल हाेने जा रहे थे
पुलिस कार मालिक से संपर्क करने में जुटी हुई है। वहीं सूत्राें के मुताबिक कार काे विवाह आयाेजन में जाने के लिए किसी ने बुक किया था। हादसे के बाद कार में सवार लाेगाें ने अपना सामान निकाला और पीछे से आ रही दूसरी कार में रख दिया। इसी कार में बैठकर कार सवार रवाना हाे गए।

परिवार के चार लोगों की मौत
कार और बाइक की टक्कर में चार लाेगाें की माैत हुई है। मृतकाें में पिता-पुत्र और दाे बच्चियां शामिल हैं। अभी मृतक पक्ष के लाेग नहीं पहुंचे हैं, इसलिए अधिक जानकारी उनके आने के बाद ही मिल पाएगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *