TIL Desk लखनऊ:👉 नैमिष में बनेगा इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन 2 करोड़ से स्टेशन में बनेंगे 6 चार्जिंग पॉइंट | कार्यदायी संस्था ने स्टेशन का निर्माण शुरू किया मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगा चार्जिंग स्टेशन काशी और अयोध्या के बाद अब सीतापुर को पर्यटन के लिए किया जा रहा विकसित |
केंद्र व राज्य सरकार मिलकर नैमिषरण्य को सजाने व संवारने की कर रही तैयारी 88 हजार ऋषियों की तपस्थली है नैमिष देश – विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा देने की कवायद।
इसी कड़ी में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा की सीतापुर को भी विकसित करेंगे और सीतापुर आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा देगी परिवहन विभाग और प्रदूषण मुक्त बसे चलाई जाएंगी
बाइट – दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री