TIL Desk लखनऊ:यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज बताया की मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर संजीदा हैँ और आने वाले वक़्त में नियमों की अनदेखी करने वालो का लाइसेंस निरस्त के साथ दोबारा ना मानने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैसिल होगा l
साथ ही प्रयागराग में 7000 बसों के बेड़े में जी पी एस का काम ना पूरा होने को उन्होंने गलत करार दिया हैँ………… और क्या कुछ कहा सुनवाते हैँ |
बाइट:: दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री यूपी)