TIL Desk Lucknow/ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से लुलु हाइपरमार्केट ने 2019 के पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 फरवरी 2024 को एक मार्मिक कार्यक्रम की मेजबानी की। इस कार्यक्रम का शीर्षक “पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि” में समुदाय की उपस्थिति और भागीदारी देखी गई।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, इसके बाद पुलवामा हमले और सीआरपीएफ के मार्मिक वीडियो दिखाए गए। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक एस.पी. सिंह ने हमारे रक्षा बलों द्वारा किए गए बलिदानों का सम्मान करने के महत्व पर जोर देते हुए एक प्रेरक भाषण दिया।
लुलु ग्रुप लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक जयकुमार गंगाधरन और लुलु हाइपरमार्केट के महाप्रबंधक नोमान अजीज खान ने भी भाषण दिए, सेबतेन हुसैन पीआर प्रबंधक की उपस्थिति में पुलवामा नायकों को याद करने और हमारे साथ एकजुटता व्यक्त करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
पुलवामा शहीदों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर तथा एक पैदल मार्च के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। लुलु हाइपरमार्केट इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में उनकी साझेदारी के लिए सीआरपीएफ के प्रति अपना आभार व्यक्त करता है।