Punjab & Haryana, State

बेरोजगारी का ऐसा आलम है कि जिला कोर्ट में चपरासी और प्रोसेस सर्वर के पदों के लिए बीएड और बीटेक पास लोग कर रहे अप्लाई

हरियाणा
बेरोजगारी का ऐसा आलम है कि झज्जर जिला कोर्ट में चपरासी और प्रोसेस सर्वर के पदों के लिए बीएड और बीटेक पास लोग अप्लाई कर रहे हैं। दोनों पदों के लिए लगभग 7616 आवेदकों ने आवेदन किया है। फिलहाल चपरासी के 10 पदों के लिए साक्षात्कार शुरू हो चुके हैं, जो 10 फरवरी तक चलेंगे। प्रतिदिन रोल नंबर के अनुसार 1200 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

जिला कोर्ट में चपरासी व प्रोसेस सर्वर के पद के लिए दिसंबर में आवेदन मांगे गए थे। चपरासी पद के लिए लगभग 6584 और प्रोसेस सर्वर पद के लिए 1406 आवेदन आए थे। इसमें से छंटनी करने के बाद चपरासी पद के लिए 6330 और प्रोसेस सर्वर के लिए 1286 आवेदन शार्ट लिस्ट किए गए। अब इन पदों के लिए 3 फरवरी से साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। फिलहाल चपरासी पद के लिए साक्षात्कार चल रहे हैं।

इन आवेदकों ने किए आवेदन
चपरासी पद की बात करें तो इसके लिए आठवीं कक्षा योग्यता रखी गई है, लेकिन पद के लिए आठवीं से लेकर बीटेक, जेबीटी, एमकाम, बीई योग्यता रखने वाले आवेदकों ने आवेदन किए हैं। इसी प्रकार प्रोसेस सर्वर के लिए योग्यता दसवीं रखी गई है, लेकिन इस पद के लिए एलएलबी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, बीटेक, जेबीटी की योग्यता रखने वाले आवेदकों ने आवेदन किया है।

चपरासी पद के लिए किस योग्यता के कितने आए आवेदन
आठवीं- 395
दसवीं- 1967
बारहवीं- 3148
बीए- 871
बी.काम- 43
जेबीटी- एक
बीई- 41
बीटेक- 7
एमकाम- 15
प्रोसेस सर्वर पद के लिए किस योग्यता के कितने आए आवेदन
दसवीं- 292
बारहवीं- 680
बीए- 228
बीकाम- 18
एलएलबी- 3
पोस्ट ग्रेजुएट- 14
बीटेक- 8
जेबीटी- 2
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग- एक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *