TIL Desk #Lucknow/ केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मेरे पुत्र आकाश किशोर 19 अक्टूबर 2020 को शराब पीने की वजह से मौत हो गई।
लखनऊ में 19 अक्टूबर को नशा मुक्ति हाफ मैराथन की दौड़ की जाएगी। 18 साल से ऊपर की यूथ इस आप मैराथन दौड़ में हिस्सा ले सकेंगे। प्रथम विजेता को 3 लाख दूसरे विजेता को 2 लाख तीसरी विजेता को 1 लाख रुपये मिलेंगे ।
हाफ मैराथन दौड़ में यूनिवर्सिटी के बच्चों को आमंत्रित किया गया है। समाज के युवा वर्ग भी वेबसाइट पर जाकर हाफ मैराथन दौड़कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। करीब 22 किलोमीटर की दौड़ होगी। लखनऊ के दुबग्गा चौराहे से बिठौली चौराहे तक जाएगी फिर दुबग्गा वापस आएगी।
बाइट – कौशल किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री