State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उन्नाव: सर्दी में सुबह शाम कोहरे व गलन से ठिठुरते लोग

उन्नाव: सर्दी में सुबह शाम कोहरे व गलन से ठिठुरते लोग

TIL Desk उन्नाव:👉 उन्नाव जनपद में पिछले सप्ताह कड़ाके की सर्दी पड़ने के बाद बीते दो दिन पहले मौसम सामान्य हो गया था। जिसके बाद अचानक एक बार फिर मौसम ने करवट ली। भोर पहर से ही कोहरे की धुंध छाई रही। कोहरा इतना अधिक था कि पास में खड़ा व्यक्ति दिखाई तक नहीं दे रहा था। वहीं बर्फीली हवाएं चलने से लोग ठिठुरते नजर आए। वहीं हाइवे और फोरलेन पर कई वाहन घने कोहरे के चलते धीमे नजर आए।

हम आपको बता देते हैं कि बीती रात से ही सर्दी व कोहरे से आम जनमानस हलकान हो गया, वहीं सुबह बर्फीली हवाओं के साथ कोहरे से लोग परेशान रहे। वहीं पालिका की ओर सार्वजनिक स्थानों और वार्डों में अलाव जलवाया जा रहा है। इसके बावजूद फुटपाथ पर रहने वालों के अलावा टेंपो व ई-रिक्शा चालक सुबह के सड़क किनारे जल रहे अलाव के पास हर कोई दुबक रहा। लेकिन जानवर भी जल रही आग के आस पास खड़े रहे।

सुबह अधिक कोहरा होने के कारण दोपहिया चौपहिया वाहन रेंगते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। वहीं वाहन सवार अपने वाहनों की लाइटें जलाते हुए निकले और लाइटों में पीली पन्नी लगाने से कोहरे से निजात पाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं ट्रेनें भी आउटर पर खड़ी होकर हॉन बजाकर निकलती रही। कोहरे के चलते लखनऊ कानपुर रेल रूट से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से घण्टों देरी से चल रही है

बाइट- आशीष राहगीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *