TIL Desk Lucknow/ मलिहाबाद हत्याकांड मामले में मौके पर पहुंचे लखनऊ पुलिस कमिश्नर लिया मौके का जायजा लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया | इस पूरे प्रकार में यह जानकारी मिली है दो पक्षों में भूमि विवाद था जिसमें आज पैमाइश करने के लिए लेखपाल आए थे |
पैमाइश के दौरान कुछ विवाद हुआ दोनों पक्ष जहां पर घटना वहां आए इस जगह भी दोनों के बीच बात होती रही एक पक्ष ने अपने लाइसेंसी असलहे से गोली चलाई है जिसमें एक 17 साल के बच्चे की उसकी मां की और चाचा की डेथ हुई है महिला जिनकी मृत्यु हुई है जिन्होंने यह घटना को अंजाम दिया वह उनके चचिया ससुर है |
घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा 315 बोर की राइफल को बरामद कर लिया गया है जिस थार गाड़ी से लोग आए थे उसको भी बरामद कर लिया गया है कुछ लोगों को पकड़ा गया है और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा जमीनी विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा था |
अभी मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम कोर्ट का जो प्रकरण खारिज हुआ है उसके बाद लेखपाल पैमाइश के लिए आए थे |पैमाइश के लिए पुलिस को सूचना नहीं दी गई जिसके कारण पैमाइश में जो विवाद हुआ उसके बाद घर में विवाद हुआ कुछ विवाद मौके पर हुआ वाद विवाद के पश्चात गोली मारी गई है पैमाइश के दौरान थाने को सूचना नहीं दी गई थी इसलिए फोर्स मौजूद नहीं थी विवाद एसडीएम कोर्ट में चल रहा था ।
बाइट::: लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर