State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

केजीएमयू में बच्चे की मौत के बाद हंगामा; डॉक्टरों पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

केजीएमयू में बच्चे की मौत के बाद हंगामा; डॉक्टरों पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

TIL Desk लखनऊ:👉केजीएमयू हॉस्पिटल में बच्चे की मौत के बाद हंगामा । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से आए मां – बाप ने बच्चे की मौत के बाद किया हंगामा ।

डॉक्टरों पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप । परिजनों का आरोप डॉक्टरों ने नहीं किया बच्चे का इलाज । लगातार बच्चे की गिर रही थी पल्स रेट ।

पल्स रेट गिरने की जानकारी डॉक्टर को देने के बाद भी नहीं पहुंचे डॉक्टर और स्टाफ । परिजनों ने डॉक्टरों पर धमकाने का भी लगाया आरोप ।

परिजनों का आरोप बच्चे की लाश लावारिस में डालने की डॉक्टर और नर्स ने दी धमकी । पुलिस और बाहर कही शिकायत करने पर डॉक्टरों और नर्स ने बच्चे की लाश लावारिस में डालने की दी धमकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *