Madhya Pradesh, State

सेना के सम्‍मान में वंदेमातरम गायन हुआ जिसमें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद चुप रहे, बीजेपी ने पोस्ट किया वीडियो

भोपाल
मध्यप्रदेश के दो वरिष्ठ मंत्रियों के बयानों पर इन दिनों देशभर में बवाल मचा है। प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करने और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना के संबंध में दिए गए ओछे बयान का जोरदार विरोध किया जा रहा है। इस मुद्दे पर विशेष रूप से कांग्रेस नेता मुखर हैं और राज्य सरकार व बीजेपी पर जमकर हमला कर रहे हैं। पार्टी पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच एक ऐसा घटनाक्रम घटा है जिससे कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ सकता है। सेना के सम्‍मान में आयोजित कार्यक्रम में वंदेमातरम गायन हुआ जिसमें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद चुप रहे। राष्ट्रगीत नहीं गाने पर बीजेपी ने उन्हें तो आड़े हाथों लिया ही, कांग्रेस नेताओं की देशभक्ति पर भी सवाल उठाए हैं।
 
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयानों के लिए एमपी कांग्रेस दोनों मंत्रियों की खिलाफत करते हुए इस्तीफे मांग रही है। पूरे प्रदेश में मंत्रियों के पुतले फूंके जा रहे हैं। बीजेपी के मंत्रियों के इन्हीं विरोध प्रदर्शनों के बीच भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का वीडियो सामने आया है जिसमें राष्ट्रगीत वंदेमातरम गायन के समय वे चुपचाप खड़े दिख रहे हैं। इसपर बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
 
विधायक आरिफ मसूद ने अपने निवास पर सेना के सम्‍मान में कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें “वंदे मातरम्” का गायन हुआ। सभी लोगों ने राष्ट्रगीत गाया लेकिन आरिफ मसूद के होंठ नहीं हिले, वे चुपचाप खड़े रहे। इस पर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सवाल उठाया है। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आ गया है। कांग्रेस के लिए देशभक्ति महज दिखावे भर की ही है, उन्हें राष्ट्रगीत से परहेज़ है। आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा-
मुंह से नहीं निकला वंदे मातरम्
दिखावे की देशभक्ति और राष्ट्रगीत से परहेज़ —
कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आया!
क्‍या यही है सेना और देश का सम्‍मान
मुंह से नहीं निकला वंदे मातरम्।

-कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने बंगले पर सेना के सम्‍मान में दिखावे का एक कार्यक्रम तो आयोजित किया, लेकिन जब “वंदे मातरम्” की आवाज उनके कानों तक गूंजी तो उनकी बोलती ही बंद हो गई।
आरिफ मसूद की जुबान पर देश नहीं, तुष्टिकरण बैठा था।

आरिफ और कांग्रेस को राष्ट्रगीत से इतनी नफरत क्यों?, यही है कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा? क्या जीतू पटवारी और कांग्रेस पार्टी इस दिखावे पर जवाब देंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *