TIL Desk लखनऊ:मोती महल लान में होने जा रही भव्य श्रीराम कथा की शुरुआत में आज कलश यात्रा सुबह 11 बजे हनुमान सेतु मन्दिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल मोतीमहल लान पर संपन्न हुई । इस यात्रा में परम् पूज्य अजय याग्निक, पूर्व सांसद अशोक बाजपेयी, आदेश सिंह पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार, संजीव पाण्डेय पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार, जीतू यादव पूर्व महामंत्री लखनऊ बार, अनुराग यादव अन्नू पूर्व अध्यक्ष शिया पीजी कॉलेज सहित हजारों की संख्या में भक्त गण और माताओं बहनों ने कलश सर पर रख कर यात्रा निकली ।
वरुण कलश यात्रा में माताएं – बहने कलश लेकर तथा गुरुकुल के ऋषि कुमार बटुक गण संकीर्तन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए उन सभी वरुण कलशो में सत्ताइस कूपों का जल, सभी तीर्थों का जल, महानदियों का जल रखकर सभी देवताओं और नदियों को आमंत्रित किया ।
श्रीराम कथा में श्री हनुमान जी विराजे ऐसा भाव लेकर के सुंदरकांड का आयोजन अजय याग्निक जी द्वारा किया गया । गुरुवार 26 दिसंबर को मध्याह्न 1:00 से 5:00 बजे तक स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा सभी भक्तगण श्रवण करेंगे जो 1 जनवरी को नए वर्ष 2025 को संपन्न होगी । डॉक्टर अशोक बाजपेई व कथा संयोजक संजीव पाण्डेय द्वारा सभी श्रोताओं और आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया गया ।