कन्नौज डेस्क/ उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित तौर पर एक गांव के मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े फेंकने और दो स्थानों पर मूर्तियों को अपवित्र किए जाने के बाद सांप्रदायिक झड़पें हुईं, कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। दुकानों में आग लगा दी गई।
पुलिस ने कहा कि इसके बाद हुई हिंसा में एक कब्रिस्तान का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार, घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में हुई, जब मंदिर के पुजारी जगदीश चंद्र ने मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े पाए और पुलिस को इसकी सूचना दी।
अंचल अधिकारी शिव प्रताप सिंह व थाना प्रभारी हरि श्याम सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरे स्थान की सफाई कराई। हालांकि, पुलिस पर घटना पर चुप रहने का आरोप लगाते हुए सड़क पर भीड़ जमा हो गई और तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग को जाम कर दिया।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश मिश्रा को वेटिंग लिस्ट से हटा दिया है। पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव को हटाए जाने के एक घंटे बाद यह फैसला आया।
चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांश शुक्ला को कन्नौज का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें, कि कन्नौज में शनिवार की रात एक मंदिर परिसर में मांस फेंके जाने और उसके बाद एक कब्रिस्तान का गेट तोड़ने के बाद हिंसा भड़क उठी थी।