TIL Desk लखनऊ:👉थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा इंडियन ओवरसीज बैंक का बैंक लाकर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के वांछित 25 हजार रुपये के इनामी शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह द्वारा बताया गया ।
थाना चिनहट पुलिस द्वारा इंडियन ओवरसीज़ बैंक के लॉकर चोरी में वांछित मिथुन कुमार की गिरफ्तारी चिनहट पुलिस द्वारा की गई है, घटना कर भागने के फिराक में था अभियुक्त, पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, पकड़े गए अभियुक्त मिथुन के पास से पुलिस को 1 लाख रुपये, 26 ग्राम का पीली धातु का ज़ेवर, कुछ बैंक के लॉकर के कटे हुए टुकड़े, एक सम्बल, एक कटर मशीन, दो मोबाइल फ़ोन पुलिस ने बरामद किया है पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है अभियुक्त आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
बाइट:: डीसीपी पूर्वी, शशांक सिंह