हरियाणा
हरियाणा में मौसम एकदम बदल गया है। अब दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। मार्च महीने से दिन के तापमान वृद्धि होती जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। बीते दिन फरीदाबाद जिला सबसे गर्म रहा। जहां का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक सूब में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा जबकि तापमान में बढ़ोतरी होगी। 21 मार्च तक प्रदेश का मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। इस दौरान हवाओं में बदलाव देखने को मिलेगा और हल्की हवाएं चलेंगी। वहीं दिन के समय घर से बाहर निकलने को लेकर लोगों को गर्मी महसूस होने लगी है।