शाहजहांपुर
यूपी के शाहजहांपुर में एक पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी प्रेमी के साथ चली गई तो इससे आहत होकर उसने जहर खाकर जान दे दी। पत्नी पांच महीने बाद अपने प्रेमी संग उसे दिखी तो तीनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद युवक ने घर आकर जान दे दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के थाना उचौलिया क्षेत्र के गांव कुटरा निवासी 27 वर्षीय आकाश की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आकाश की पत्नी करीब पांच महीने पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसके बाद आकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
पांच महीने पहले दर्ज हुई तहरीर में जांच के बाद पुलिस ने आकाश की पत्नी और उसके प्रेमी को दिल्ली में पकड़ा था। इसके बाद पत्नी ने आकाश के खिलाफ बयान दिए और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। आकाश अपने दो बच्चों के साथ ससुराल महुआ पाठक सिंधौली में रहने लगा था। तीन दिन पहले आकाश की पत्नी और उसका प्रेमी महुआ पाठक पहुंचे थे, जहां कुछ विवाद हुआ था। हालांकि तीनों के बीच क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को आकाश को मोटरसाइकिल से उचौलिया वापस छोड़ा गया। लड़खड़ाते हुए घर पहुंचे आकाश को उसके भाई ने शराब पीने की आशंका जताई, लेकिन जब आकाश गिर पड़ा तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खाया था। आकाश को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन शनिवार सुबह करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।