*भाजपा के धार्मिक ध्रुवीकरण के एजेंडे का हिस्सा बन रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के मुद्दे जातीय जनगणना पर भाजपा से सवाल क्यों नही करते स्वामी प्रसाद:::: कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी का बयान
TIL Desk लखनऊ:👉 भाजपा जो चाह रही है कि जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाकर उन पर जवाब ना देना पड़े, भाजपा चाहती है कि धार्मिक ध्रुवीकरण हो देश के लोगों का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध से हटे, स्वामी प्रसाद मौर्य जी भी उसी एजेंडा का हिस्सा बन रहे हैं |
हम 2024 के चुनाव में जनता के मुद्दों पर जा रहे हैं, जातीय जनगणना दलितों पर अत्याचार , किसानों की समस्याएं, जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे हमारे मुख्य रुप से हैं स्वामी प्रसाद मौर्य जी आखिर धर्म पर इतनी बात करने के बजाय कांग्रेस का जो जातीय जनगणना मुद्दा है उस पर भाजपा से सवाल क्यों नहीं करते ? दलितों को जो मारा जा रहा है उसे पर सवाल क्यों नहीं करते ? बेरोजगारी – महंगाई पर भाजपा से सवाल क्यों नहीं करते ? ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं जिससे धार्मिक ध्रुवीकरण हो और लोगों का ध्यान मुद्दों से हटे |
स्वामी प्रसाद मौर्य की धर्म पर टिप्पणी, संतों के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी की हम निंदा करते हैं, हम राजनीतिक दल होने के नाते जनता के मुद्दों पर राजनीति करते हैं, स्वामी प्रसाद जी से भी यही आग्रह है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करें ना की धार्मिक टिप्पणी करें |
*बाइट::अंशू अवस्थी* प्रवक्ता, कांग्रेस