TIL Desk मैनपुरी:जनपद मैनपुरी के थाना विछवा क्षेत्र में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जहां शादी शुदा पुत्री की मौत के बाद उसके शव का सौदा किया गया, सौदे के दौरान शर्त रखी गई कि या तो 20 लाख रुपए दो या फिर छोटी पुत्री की शादी अपने साथ करो। ससुराल में मायके पक्ष में समझौते पर सहमत जता दी गई।
इसके बाद मायके पक्ष ससुरालयों पर दबाव डालते हुए शर्त यह रख दी कि मेरी तलाकशुदा 40 वर्ष की पुत्री के साथ विवाह करो और उसकी 15 वर्षीय पुत्री को भी अपनाओ अन्यथा आप पर न्यायालय के आदेश पर दहेज एक्ट का मुकदमा लगा देंगे शर्त ना मानने पर मायके पक्ष ने पुत्री के ससुरालयों पर जहर देकर मार डालने व दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज कराते हुए 5 माह 13 दिन बाद गर्भवती विवाहिता का शव मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र से निकलवा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद मैनपुरी बिछवा क्षेत्र के गांव करीमगंज है | पांच माह पूर्व एक महिला की स्वास की बीमारी के परिस्थिति में मौत हुई थी | गांव करीमगंज निवासी शाहरुख खान की पत्नी की आसमा की 28/4/2024 को स्वास की बीमारी के कारण सैफई ले जाते समय मायके पक्ष के सामने मौत हो गई। सभी लोगों ने एक साथ शव का अंतिम संस्कार कराया था।