Uncategorized

आप नेता संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस; यूपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

आप नेता संजय सिंह की प्रेस कांफ्रेंस; यूपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

TIL Desk लखनऊ:👉राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उन्होंने कहा कि “प्रदेश में भाजपा का बंपर ऑफर चल रहा है—एक बोतल शराब खरीदने पर एक फ्री मिल रही है। सरकार रोजगार देने में विफल रही है, लेकिन शराब मुफ्त में बांट रही है।”

संजय सिंह ने मांग की कि “सरकार ने मीट की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया है, तो नौ दिनों तक शराब की दुकानें और बड़े रेस्टोरेंट जैसे मैकडोनाल्ड्स और केएफसी भी बंद होने चाहिए।”

उन्होंने बताया कि “कल आम आदमी पार्टी ने यूपी के 70 जिलों में प्रदर्शन किया, जिसमें शराब की एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मिठाई मुफ्त देने के फैसले का विरोध किया गया।”

आरएसएस और बीजेपी से सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, “आरएसएस के 100 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई दलित या पिछड़ा व्यक्ति उसका प्रमुख क्यों नहीं बना?”

इसके अलावा, उन्होंने आरएसएस से जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पत्र का जवाब देने की भी मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *