Uncategorized

लखनऊ: ईद का चांद आया नज़र; कल पूरे देश में मनाई जाएगी ईद

लखनऊ: ईद का चांद आया नज़र; कल पूरे देश में मनाई जाएगी ईद

TIL Desk लखनऊ:👉बरकतों और इबादत के महीने पाक रमजान के बाद आज ईद का चांद नज़र आ गया है कल पूरे देश मे ईद मनाई जाएगी चांद नजर आते ही रोजगारों के चेहरे पर ईद की खुशी नजर आने लगी l

30 दिनों तक रोजा रखने के बाद अल्लाह की तरफ से मिले ईद के तोहफे का स्वागत करने के लिए लोगों ने दुआएं की और चांद देखकर एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की l

लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने आज चांद देखे जाने की घोषणा करते हुए रोज़ेदारों को मुबारक बाद दी उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार मोहब्बत भाईचारे और अमन का पर्व है उन्होंने सभी से एक साथ मिलकर ईद मनाने और आपस में खुशियां बांटने की अपील की उन्होंने खास तौर पर गरीबों की मदद करने पर जोर दिया l

बाइट:: मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *