TIL Desk #TILUnionBudget2024:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को पेश करते हुए कहा कि कहा, मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है | भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है | निर्मला सीतारमण ने कहा, ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है | भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है | भारत में महंगाई कंट्रोल में है | ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है | बजट में रोजगार और स्किल पर फोकस किया गया है. बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान |
ये बजट सभी के विकास के लिए है. ये विकसित भारत का रोडमैप है| एनर्जी सिक्योरिटी पर सरकार का फोकस, रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस, रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है, नैचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर जोर, 32 फसलों के लिए 109 किस्म लॉन्च करेंगे, कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकता |
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, “जैसा कि अंतरिम बजट में उल्लेख किया गया है, हमें 4 अलग-अलग जातियों, गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है | किसानों के लिए, हमने सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है, जो लागत से कम से कम 50% मार्जिन के वादे को पूरा करता है | पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ हुआ ” |
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है | इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है |
5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था चलती रहेगी, इस साल कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान, रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाओं पर काम करेगी सरकार, बिहार में 3 एक्सप्रेस वे का ऐलान, बोधगया- वैशाली एक्सप्रेस वे बनेगा, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण, बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल, बिहार में एक्सप्रेस वे के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान, छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन. पहली बार नौकरी वालों को अतिरिक्त PF नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता |
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान किया है | बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है | बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है | इसके अलावा बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी | आंध्रप्रदेश को लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा |
सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी | SC-ST और OBC समाज के कल्याण के लिए और नई योजनाएं लाएगी सरकार 10 हजार बायो फ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे रोजगार और स्किल के लिए 3 योजनाएं | पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता मिलेगा.एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी |
निर्मला सीतारमण ने कहा, इस बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए 9 प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना की गई है | कृषि में उत्पादकता और लचीलापन रोजगार और कौशल समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय विनिर्माण और सेवाएँ शहरी विकास ऊर्जा सुरक्षा बुनियादी ढांचा नवाचार, अनुसंधान और विकास अगली पीढ़ी के सुधार |
पहली बार नौकरी पाने वालों को दो साल तक हर महीने 300 रुपये अतिरिक्त पीएफ देगी सरकार | अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा | युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी | 30 लाख युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी. इसके लिए बजट में 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया | केंद्र सरकार 4.1 करोड़ युवाओं को रोज़गार के लिए पांच योजनाएं लाएगी | आने वाले 5 साल में दो लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार | अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को सरकार इंटर्नशिप प्रदान कराएगी | एक साल के इंटर्नशिप में हर महीने 5000 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी |
काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है | नालंदा में पर्यटन का विकास बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा | बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है | नालंदा में पर्यटन का विकास बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान |
100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्त, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं 30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा | चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब |
बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे | इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी | कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है | सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है | ऐसे में ये भी सस्ते होंगे | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा | टीडीएस वक्त पर न भरना अब अपराध नहीं होगा |
महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये | पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पोलावरम सिंचाई परियोजना का समापन केंद्रीय बजट 2024-25 MSMEs और विनिर्माण, विशेष रूप से श्रम-गहन विनिर्माण पर विशेष ध्यान प्रदान करता है।
MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की गई मुद्रा ऋण की सीमा ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख की गई बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया | बजट में सरकार ने मिडिल क्लास को तोहफा दिया है. नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है |