बगदाद डेस्क/ इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि मोहर्रम के मौक़े पर निकले जुलूस में भगदड़ मचने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है। इराक़ के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया है कि भगदड़ में 100 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने आशंका ज़ाहिर की है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
अधिकारियों के मुताबिक़ जहां भगदड़ हुई, वहांर मोहर्रम के मौक़े पर शिया समुदाय के लोग भारी संख्या में जुटे थे। रिपोर्टों के मुताबिक़ आशुरा यानी मोहर्रम महीने की दसवी तारीख़ को हज़ारों की संख्या में लोग जुटे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति को ठोकर लग गई और भगदड़ मच गई।
इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब के पौत्र इमाम हुसैन की शहादत की याद में आशुरा मनाया जाता है। उनकी मौत 680 ईसवी में हुई थी। इसी कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन और उनके 72 परिजन और साथियों की जंग उस समय के शासक यज़ीद की सेना के बीच हुई थी।
साल 2005 में इराक़ की राजधानी बग़दाद में फ़रात नदी के पुल पर भगदड़ में कम से कम 965 लोगों की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर की मौजूदगी की अफ़वाह के बाद भगदड़ हुई।