बीजिंग डेस्क/ चीन की नेशनल पीपल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने सर्वसम्मति से आखिरकार हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित कर दिया। इस कानून के पारित होने से हांगकांग के अधिकारों, स्वायत्तता में कटौती हो जाएगी। इस कानून को आतंकवाद, अलगाववाद और विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत को रोकने के लिए बनाया गया है।
ख़बरों के मुताबिक, इस कानून में अधिकतम सजा उम्रकैद है। सूत्रों ने बताया कि एसएसीएमपी की 162 सदस्यीय समिति ने इसे सुबह 9 बजे मीटिंग शुरू होने के 15 मिनट के भीतर सर्वसम्मति से पारित कर दिया। रविवार को एनपीसीएससी ने बिल की फास्ट ट्रैकिंग के लिए एक विशेष बैठक की शुरू की, जो तीन-दिवसीय सत्र के अंतिम दिन पास किया गया था।