वाशिंगटन डेस्क/ अमेरिका में कई स्थानों पर गुरुवार को ईमेल और फोन कॉल से बम हमले की धमकियां दी गईं, जिसके बाद कानून प्रवर्तन अधिकारी मुस्तैद हो गए। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, एफबीआई ने जारी बयान में कहा कि उनका स्टाफ हाल ही में देश के कई शहरों में मिली बम धमकियों से वाकिफ हैं।
उन्होंने कहा, “हम जरूरी सहायता के लिए हमारे कानून प्रवर्तन साझेदारों के संपर्क में रहेंगे।” न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा कि वह कई बम धमकियों की जांच कर रहे हैं। यह धमकियां कई और स्थानों से भी मिल रही हैं और फिलहाल इन पर विश्वास करना सही नहीं है। ख़बरों के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये सभी धमकियां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं।
NYPD काउंटर टेररेज़म के ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि लोग सतर्क रहें। अगर आपको कुछ भी संदेहास्पद लगता है तो तुरंत इसकी जानकारी दें। लोगों को आपातकालीन स्थिति के लिए 911 पर सूचित करने को कहा गया है। कई एजेंसियों और सरकारी विभागों की तरफ से लोगों को स्कूलों, सरकारी दफ्तरों और दूसरे सार्वजनिक जगहों पर विशेष ऐहतियात बरतने को कहा गया है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि बिटकॉइन पेमेंट के लिए ईमेल आ रहे हैं जिसमें हमले की धमकी दी जा रही है।