World, हिंदी न्यूज़

चुनावों के बाद भारत से वार्ता शुरू करने का पाकिस्तान इच्छुक : चौधरी

चुनावों के बाद भारत से वार्ता शुरू करने का पाकिस्तान इच्छुक : चौधरी

दुबई डेस्क/ पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद, भारत में होने वाले 2019 आम चुनाव के बाद बनने वाली सरकार से शांति वार्ता फिर से शुरू करने का इच्छुक है। रविवार को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में ‘चल रहे उठापटक’ के बीच मौजूदा समय वार्ता के लिए उपयुक्त नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमने भारत के साथ वार्ता करने के प्रयास को टाल दिया है, क्योंकि हम मौजूदा भारतीय नेतृत्व से किसी भी बड़े निर्णय की उम्मीद नहीं करते हैं। जबतक कुछ स्थिरता नहीं आ जाती, उनसे बात करना व्यर्थ होगा।” उन्होंने कहा, “चुनाव बाद जब नई सरकार बन जाएगी, तब हम वार्ता के लिए आगे बढ़ेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि जब बात शांति वार्ता की आती है तो पाकिस्तान के लिए नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी में कौन सही होगा, चौधरी ने कहा कि यह इस्लामाबाद के लिए मायने नहीं रखता है। उन्होंने कहा, “हम भारतीय लोगों द्वारा चुने गए किसी भी नेता या पार्टी का सम्मान करेंगे। जो कोई भी सत्ता में आएगा, हम उनके साथ वार्ता आगे बढ़ाना चाहेंगे।”

मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को कई अवसरों पर वार्ता का निमंत्रण दिया लेकिन नई दिल्ली ने कभी भी इसका सकारात्मक जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *