न्यूयार्क डेस्क/ संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी से न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान एक पाकिस्तानी शख्स ने तीखे सवाल किए और उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई। अचानक हुए इस वाकये से स्तब्ध मलीहा लोधी उस शख्स की बात का कोई जवाब दिए बिना ही जल्दबाजी में वहां से चली गईं।
शख्स ने उनसे सवाल किया कि सरकार ने बीते 15 सालों में क्या किया है। उसने साथ ही उन पर चोर होने का आरोप लगाया। न्यूयॉर्क में मीडिया से एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान लोधी के पास एक व्यक्ति आया, उसने तेज आवाज में कहा, “मैं आप से एक सवाल करना चाहता हूं।”
जब लोधी ने कहा कि उन्हें जो कहना था उन्होंने कह दिया है तब उसने जवाब दिया, “आप अपनी बात ऐसे खत्म नहीं कर सकतीं, मेरे पास आप के लिए एक सवाल है।” लोधी ने उस व्यक्ति से, जो पाकिस्तानी नागरिक होने का दावा कर रहा था, पूछा कि वह किस चैनल से है। उसने तेज आवाज में पूछा, “आप बीते 10-15 सालों से क्या कर रही हैं? आप पाकिस्तान के लिए क्या कर रही हैं? मैं जानना चाहता हूं, इसलिए मैं सवाल करूंगा।”
इस पर लोधी ने कहा, “मैं आपको उत्तर देने नहीं जा रही हूं।” व्यक्ति बोलता रहा, “मैं सवाल करूंगा, अब इससे कोई भाग नहीं सकता..20 साल से आप लोग ऐसा कर रहे हैं, आप लोग चोर है।” इस सब से स्तब्ध लोधी जाने लगीं। शख्स ने इस पर चिल्लाकर कहा, “आप लोग पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लायक नहीं हैं।”