इस्लामाबाद डेस्क/ पाकिस्तान ने भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कर्नाटक चुनाव अभियान में पाकिस्तान को नहीं घसीटेने का आग्रह किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, “भाजपा की मनगढ़ंत कहानी लगातार जारी है। चाहे यह गुजरात हो या कर्नाटक, भारत में भीतर चुनावी लाभ पाने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल दुखद है।”
गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं और नेता अपने भाषणों में पाकिस्तान को शामिल करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में सितंबर 2016 में सीमा पार क्षेत्र के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया है।
इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस से भारत की घरेलू राजनीति में दूसरे देशों को नहीं शामिल करने को कहा। उन्होंने हैरानी जताई कि पार्टी ऐसे मामलों में पाकिस्तान को क्यों शामिल करती है।
शाह ने पाकिस्तान सरकार द्वारा शनिवार को टीपू सुल्तान को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने और मणि शंकर अय्यर की ओर से पड़ोसी देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की कथित सराहना का स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया।
उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस और पाकिस्तान में गजब की टेलीपैथी है| कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को याद किया, जिनकी जयंती कांग्रेस ने धूमधाम से मनायी थी और आज श्री मणि शंकर अय्यर ने जिन्ना की सराहना की। गुजरात हो या कर्नाटक का चुनाव, मुझे समझ नहीं आता कांग्रेस पाकिस्तान को क्यों शामिल करती है।’’