World, हिंदी न्यूज़

बगदादी के वीडियो के बाद अमेरिका ने लिया आईएस को नष्ट करने का संकल्प

बगदादी के वीडियो के बाद अमेरिका ने लिया आईएस को नष्ट करने का संकल्प

वाशिंगटन डेस्क/अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का नया वीडियो टेप जारी होने के बाद सोमवार को संकल्प लिया कि वह इस खूंखार आतंकवादी संगठन के सभी बचे आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें शिकस्त देगा।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि संगठन के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाला गठबंधन विश्वभर में ‘‘इन आतंकवादियों की हार और यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ेगा कि हर बचे आतंकवादी को न्याय के कठघरे में लाया जाए।’’

उल्लेखनीय है कि आईएस द्वारा सोमवार को जारी एक वीडियो में पांच साल बाद बगदादी पहली बार दिखाई दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब बनाया गया, लेकिन बगदादी ने पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ बागूज के लिए महीनों चली लड़ाई का जिक्र किया। यह लड़ाई पिछले महीने ही समाप्त हुई।

वीडियो में बगदादी एक गद्दी पर बैठा दिखाई देता है। वह तीन लोगों को संबोधित करते हुए यह कहता नजर आता है, ‘‘बागूज की लड़ाई खत्म हो गई है।’’ वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका सरकार के विश्लेषक ‘‘रिकॉर्डिंग की समीक्षा करेंगे और इसकी सत्यता की पुष्टि के लिए हम खुफिया समुदाय की मदद लेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *