ढाका डेस्क/ चीन से दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण बांग्लादेश ने चीनी नागरिकों के लिए अपनी वीजा-ऑन-अरायवल सेवा रोक दी है। कोरोनावायरस के कारण सिर्फ चीन में अब तक 361 लोगों की मौत हो चुकी है।
ख़बरों के अनुसार, विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन ने रविवार को मीडिया को यह जानकारी दी। मोमेन ने कहा कि सरकार ने चीनी राजदूत को यह सूचना दे दी है। उन्होंने कहा, वैश्विक आपातकाल के बीच हम बांग्लादेश में चीनी नागरिकों से विशेषकर अगले एक महीने तक छुट्टी पर नहीं जाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा, इसके साथ ही हम प्रशासन से किसी चीनी नागरिक को बांग्लादेश में किसी परियोजना के लिए नियुक्त नहीं करने का आग्रह किया है। मोमेन ने कहा कि लेकिन चीनी नागरिक बांग्लादेश के वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा, यह अस्थाई आदेश है। चीनी नागरिक वीजा का आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें इसके साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा। बांग्लादेश में अभी तक कोरोनावायरस का कोई मामला नहीं पाया गया है।