World, हिंदी न्यूज़

काबुल में दोहरे बम विस्फोट में 25 मरे, आईएस ने ली जिम्मेदारी

काबुल में दोहरे बम विस्फोट में 25 मरे, आईएस ने ली जिम्मेदारी

काबुल डेस्क/ अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में दोहरे बम विस्फोट में 25 लोगों के मारे जाने की खबर है । अफगान मीडिया के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार एक आतंकवादी ने सुबह आठ बजे पुलिस जिला 9 में शशडराक इलाके में पहला विस्फोट किया। इस स्थान पर अफगानिस्तान खुफिया सेवा, रक्षा मंत्रालय, नाटो के कार्यालय और कई विदेशी दूतावास स्थित हैं। काबुल पुलिस प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा कि दूसरा बम विस्फोट इसके लगभग 20 मिनट बाद हुआ। पहले घटनास्थल पर मौजूद शख्स ने स्वयं को उड़ा दिया, जिसमें कई पत्रकार और बचावकर्मी मारे गए।

आंतरिक मामलों के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि मृतकों में आठ पत्रकार और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। फ्रांस की समाचार एजेंसी, एजेंस फ्रांस प्रेस ने पुष्टि की है कि उसके छायाकार शाह मरई की भी इस हमले में मौत हो गई। आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि इन दोनों विस्फोटों में 49 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। संगठन का कहना है कि खुफिया सेवाओं के मुख्यालयों को निशाना बनाया गया था। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दोहरे बम विस्फोटों की निंदा की है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “”निर्दोष नागरिकों, मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों, संवाददाताओं को निशाना बनाकर हमला किया गया।””

अमेरिकी राजदूत जॉन बास ने ट्वीट किया, “मैं आज काबुल में हुए दोहरे हमलों की निंदा करता हूं। हम अफगानिस्तान में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अफगान लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं सच्चाई के लिए खड़े बहादुर पत्रकारों सहित मारे गए लोगों के साथ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *