TIL Desk/World/Tokyo/ जापान में 122 यात्रियों को ले जा रहे एक बोइंग प्लेन के इंजन में अचानक से आग गई, जिसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये विमान दक्षिण कोरिया के इंचियोन हवाई अड्डे पर उतरने वाला था. विमान के स्टारबोर्ड इंजन में उस समय आग लगी जब एक पक्षी इससे टकरा गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
जापान में 122 यात्रियों को ले जा रहे प्लेन के साथ हादसा, पक्षी से टकराने के बाद लगी आग
