बर्लिन डेस्क/ एंजेला मार्केल बुधवार को औपचारिक रूप से एक बार फिर जर्मन चांसलर चुनी गईं। निचली संसद में हुए मतदान में उनकी उम्मीदवारी का अधिकतर सांसदों ने समर्थन किया।
बुंदेस्टैग में बहुमत का मतलब है कि क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन लीडर जर्मनी में सत्ता संभालने के लिए चौथी बार चुन ली गई हैं। मर्केल का चुनाव सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) के साथ कई महीनों तक चली बातचीत के बाद इस गठबंधन के सामने आने के बाद हुआ।
खबर के मुताबिक, गुप्त मतदान में बुंदेस्टैग के 709 सदस्यों में से 364 ने मर्केल के समर्थन में वोट किया। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 50 फीसदी मत चाहिए होते हैं जिसमें मर्केल को नौ मत ज्यादा मिले। कई सप्ताहों तक चली बातचीत के बाद एसपीडी सदस्यों द्वारा गठबंधन समझौते को मंजूरी दी गई थी।