जेरूसलम डेस्क/ इजरायल के न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायली फेसबुक यूजर्स की निजी जानकारियों के लीक होने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन की कंसल्टिंग कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स के डेटा के दुरुपयोग की मीडिया रिपोर्टों के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
न्याय मंत्रालय ने कहा, इजरायल के निजता सुरक्षा प्राधिकरण ने गुरुवार को फेसबुक को सूचित किया कि इन गतिविधियों की जांच शुरू कर दी गई है।इजरायल के निजता कानून के तहत जिन उद्देश्यों के लिए डेटा दिया गया है, उसी काम के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सकता है और वह भी उस शख्स की सहमति के बाद।
आरोप है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान और ब्रेक्सिट अभियान के लिए किया। बुधवार को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने माफी मांगते हुए इसे विश्वास का बड़ा उल्लंघन बताया और कहा था कि कंपनी निजी डेटा के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाएगी।