TIL Desk/World/Tehran:ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर एक के बाद एक सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी थी. अब इजरायल ने इस हमले का बदला लेना शुरू कर दिया है. इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और पास के शहरों में बमबारी की है. इजरायली सेना ने इस हमले की पुष्टि कर दी है. इजरायली सेना ने कहा है कि ये एक्शन ईरान की ओर से महीनों तक लगातार किए गए हमलों के जवाब में लिया गया है.
ईरान पर इजराइल के एयरस्ट्राइक ; सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
![ईरान पर इजराइल के एयरस्ट्राइक ; सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Israel-Airstrike-on-Iran_tvindialive.in_.jpg)