TIL Desk/World/वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ नौ जनवरी को होगा।
बाइडन ने नौ जनवरी को पूरे अमेरिका में राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। सबसे लंबे समय तक जीवित रहे पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का रविवार को जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित उनके घर पर निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे।