TIL Desk/World/Karachi/ पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि वे लोग ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर धार्मिक जुलूस के लिए एकत्र हुये थे।
यह घटना मस्तुंग जिले के मदीना मस्जिद के पास हुई। धमाके के बाद यहां के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है और अस्पताल स्टाफ को तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया गया है। एक डीएसपी की भी मौत हो गई है। जबकि और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।