World

उत्तर कोरिया का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सियोल पहुंचा

उत्तर कोरिया का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सियोल पहुंचा

टीआईएल डेस्क सियोल/ दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए किम जोंग उन की बहन सहित उत्तर कोरिया का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सियोल पहुंच गया है। इस दौरान यह प्रतिनिधिमंडल दक्षिण के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ मुलाकात भी करेगा।

समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ के अनुसार, उत्तर कोरिया की संसद के अध्यक्ष किम योंग-नाम के नेतृत्व में यह उच्चस्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल उत्तर कोरियाई विमान से इंचियोन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा। उत्तर कोरिया के इस 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग भी शामिल हैं।

यह प्रतिनिधिमंडल सियोल से 180 किलोमीटर दूर पूर्वी शहर प्योंगचांग के लिए रवाना होगा, जहां उद्घाटन समारोह होना है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून की मेजबानी में आयोजित रात्रिभोज में किम योंग-नाम और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी शामिल होंगे।

उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधमंडल के सदस्य शनिवार को मून के साथ दोपहर के भोजन की बैठक के बाद सियोल लौट जाएंगे। किम योंग-नाम तकनीकी रूप से दक्षिण कोरिया की यात्रा करने वाले उच्च अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *