TIL Desk/World/Jaresalam/ हमास और इजरायल के बीज जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है। इस दौरान अब तक दोनों तरफ से लगभग 1200 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों की संख्या में घायल भी हो गए हैं। इस युद्ध में कई देश अपने-अपने साझेदारों के समर्थन में आगे आ चुके हैं।
इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बन गया, जिन्होंने इजरायल का समर्थन किया है। UAE ने इजरायल पर हमास के हमलों को गंभीर बताया है। UAE के विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक वे लोग इजरायली नागरिकों को उनके घरों से बंधक बनाए जाने की रिपोर्ट से स्तब्ध है। इससे पहले अमेरिका, यूके, जर्मनी और इंडिया जैसे देशों ने इजरायल के लिए अपना समर्थन किया था।